07 July, 2018

Top 5 Reasons जिनकी वजह से लोग आपके Blog को जल्द ही छोड़ देते है

By:   Last Updated: in: ,

पता नहीं क्यों लोग आपकी वेबसाइट छोड़ते हैं? 
बस 59 सेकंड। यह आपकी वेबसाइट छोड़ने से पहले आपको अपने Visitors का ध्यान आकर्षित करना होगा।जिससे वे जान सके की आपकी वेब किस topic पर है|दोस्तों आप इस पोस्ट में जानोगे की क्यों लोग आपकी वेब जल्दी ही छोड़ देते है।अगर आपको ये समझ आ गया की लोगो को आपकी वेब क्यों पसन्द नही  आ रही तो आप उस problem को ठीक करके आपने visitors में इजाफा कर सकते है और आपकी वेब famous होती जाएगी
Top 5 Reasons जिनकी वजह से लोग आपके Blog को जल्द ही छोड़ देते है Nielsen Norman Group द्वारा किए गए शोध के अनुसार, औसत लोग किसी भी Website को एक मिनट से अधिक  समय नही देते है अपनी Searching को बीच में ही छोड़ देते हैक्या आप जानते है की वे ऐसा क्यों करते है

हमने 5 सबसे आम कारणों की एक सूची बनाई  है की  क्यों आपके Visitors आपके  Regular Visitors में क्यों परिवर्तित नहीं हो सकते हैं।
तो चलिए जानते है की क्यों आपकी website जल्द ही leave कर दी जाती है

1. Old Design

 "कभी भी किसी Book के कवर कों देखकर ही किसी पुस्तक को नही ख़रीदे ।" हालांकि, जब लोग आपकी वेबसाइट पर ब्राउज़ करते हैं तो अधिकांश लोग आपकी website को जल्द ही छोड़ देते है। इसका कारण  कही आपकी Old Design तो नही है। तो यही  समय है कि आप इसे Redesign कराये। यदि आपका डिज़ाइन Responsive नहीं है तो लोग आपकी वेबसाइट जल्द ही छोड़ देंगे। Google भी 1st Ranking उसी Website को देता है जो Responsive हो


2. Content के साथ Topic

Content वह चीज है जो लोगों को आपकी वेबसाइट की ओर आकर्षित करती है | यह भी एक कारण है जिसकी वजह से यूजर आपकी website को जल्द ही छोड़ देते है । Content के साथ  heading का Color , Font की Size अलग-अलग रखे । याद रखें, अगर आप उन्हें ये बताते है  की यह website किस Topic पर  है  तो वे  Leave  नहीं करेंगे। 


3.Bad Advertiser 

ads से चलने वाली Website, जिनकी  आय का एकमात्र स्रोत ad हो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ad को हर जगह रखना चाहिए । नील्सन के 2014 Trust In Ad रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन बैनर विज्ञापन विज्ञापन का कम से कम भरोसेमंद रूप हैं। इसलिए यदि आप बढ़ती बाउंस दरों से निपटना नहीं चाहते हैं तो आप विज्ञापनों के  उपयोग को सीमित कर दे।


4. Old Pulgins

क्या आपकी वेबसाइट में फ्लैश फाइलें हैं? अगर  "हां" है, तो यह समय है कि आप उन्हें हटा दें। क्योकि गूगल ऐसी website को कम पसन्द करेगा| यंहा तक ​​कि YouTube ने फ्लैश ऑब्जेक्ट एम्बेड का उपयोग करना बंद कर दिया है। अपने एनिमेशन और वीडियो के लिए एचटीएमएल 5 का प्रयोग करें और एक Description शामिल करना न भूलें।

5. Poor Navigation

 लोग आपकी वेबसाइट के माध्यम से ब्राउज़ करने में घंटों तक  व्यतीत नहीं करेंगे कि वे क्या खोज रहे हैं। इसके अलावा, SEO पर भी प्रभाव पड़ेगा । आपकी Site को ऐसे तरीके से व्यवस्थित किया जाना चाहिए जो  Users को अच्छी लगे । अगर  लोगो को आपके Navigation का पता नही होगा तो लोग जल्दी ही आपकी वेब को छोड़ देंगे |


6.Loading Time

KISS metrics रिपोर्ट से पता चलता है कि website Open होने  के लिए Loading टाइम बहुत ही महत्वपूर्ण है। लगभग 40% Visitors आपकी वेबसाइट छोड़ देंगे यदि यह 3 सेकंड से अधिक समय में लोड हो रही  है तो । इसलिए आपकी साइट को तेज़ी से लोड करना आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।fast Loading की मेने Post लिखी है जिसे पढकर आप Loading स्पीड बढ़ा सकते है.Blog Ya Website Ki Loading Speed Ko Fast Kaise Kare Jane Hindi Me 
हेल्लो दोस्तों है ना आपके काम की पोस्ट तो share करे comment करे
 धन्यवाद.......

No comments:
Write comment

Add Your Comments, and Your Thought