10 July, 2017

How To add Search Description in Every Post in blogger ~100% working trick

By:   Last Updated: in: , ,


Hello blogger आप अपने blog को google search engine से तो connect कर लेते हो और आपके blog की post google search engine में show भी होती है but फिर भी visitor आपकी post पर click नहीं करते इसकी वजह है google search engine में दिखाई गयी आपके blog की post की Search Description यानी post की detail. Visitors जब आपकी post का title देखते है तो title के साथ उसकी details भी पढ़ते है google search engine blog की post की details के first के कुछ words दिखाता है but आप यहाँ पर अपनी पसंद के words भी set कर सकते है आज हम इसी पर बात करने वाले है यानी blog की हर post में आप अपने हिसाब से Search Description add कर सकते हो।
add search description to blogger every post

Search description क्या है और ये क्यू जरुरी है?

अब कोई भी google पर हमारी website से realated जानकारी search करता है तो google उसे हमारी website की post दिखाता है और post के open होने के बाद post के title के निचे कुछ detailes भी show होते है ये post की details के first words होते है अब visitor को जिस post की details में उसके काम की जानकारी मिलेगी वो उसी पर click करेगा तो अब आप समझ गए होंगे की post की search description कितनी जरुरी है अगर आप चाहे तो इन्हें custmize भी कर सकते है।

Read about:-Apne Blog Ko Google Search Main Submit Kaise Karain Hindi
Read about:-Google Map Me Apna Address Free Me Kaise Jodte hai Help With Images

Blogger की हर post में Search Description Enable कैसे करते है?

Blogger की हर post में search description enable करने के लिए आपको पहले blog के home page के लिए search description enable करनी पड़ेगी उसके बाद ही आप सभी post के लिए search description enable कर सकते हो।
Step 1
अपने blog के dashboard में जाईये।
enable meta tags
  1. Settings पर click करें।
  2. Search preferences पर click करें।
  3. Meta tags description के सामने Edit पर click करें।

Step 2

अब एक new window open होगी।
add meta description only 150 words
  1. Yes पर click कीजिये
  2. यहाँ आपको अपने blog के बारे में 150 शब्दों में (आपका blog किस बारे में है और आप उसमे किस चीज के बारे में जानकारी share करते है ) details लिखनी होगी।
  3. last में save changes पर click कीजिये

Step 3

1. अब अपने blog की new post या फिर blog की किसी भी post के edit option पर जाये और post के right side में देखे की Search description का option है या नहीं।
add description on post
Read about:-Ab Ek Sath 200 Logo Ko Free Call Kaise Kare
Read about:-Blogger Blog Ka Backup Data Download Kaise Kare

अगर आपकी website के post editor के right side में search description का option show नहीं हो रहा है तो आपको blog की template में एक छोटा सा code add करना पड़ेगा

Post Editor में Search Description का Option नहीं हो तो क्या करें?

  1. अपने blog के Dashboard>>Template>>Edit HTML पर जाये।
  2. अब code box में कहीं भी click कर के Ctrl+F dabaye or <head> search करें।
  3. अब आपको ये code copy करने है।
<b:if cond='data:blog.metaDescription != ""'>
<meta expr:content='data:blog.metaDescription' name='description'/>
</b:if>
4. <head> के निचे code paste कर दीजिए।

meta enable code
5. Save Template पर click करें Done.


अगर आपका blogger से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप मुझे comment में बता सकते हो आप हमसे blogger के अलावा internet से related सवाल भी पूछ सकते हो मुझे आपकी help करने में बहुत खुशी होगी।

Read about:-Website/Blog Ki Loading Speed Time Ko Kaise Kam Kare
Read about:-Blogger Blog Ko WordPress Par Import Kaise Kare

I hope  ये post आपको पसंद आयेगी अगर आपको ये post पसंद आये तो इसे अपने friends के साथ social media पर share जरुर करना ताकी आपकी help से दुसरे भी इस पोस्ट को पढ़ सके।

No comments:
Write comment

Add Your Comments, and Your Thought