11 May, 2018

VPN क्या है, कितने प्रकार की है और कोनसी USE करें पूरी जानकारी हिंदी में

By:   Last Updated: in: ,

VPN का fullform है Virtual Private Network, ये एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा Private और public network जैसे कि hotspot, wi-fi और Internet के लिए  Security और Privacy के लिये  किया जाता है। VPN का उपयोग Sensitive data को Secure रखने के लिए किया जाता है।
VPN के उपयोग से privacy बहुत बढ़ जाती है क्यूंकि user का IP पता VPN providers के द्वारा बदल दी जाती है। इससे ये होता है कि जब आपका IP address ही hacker को पता नहीं है तो आपका device कभी hack नहीं कर सकता, और इस तरह आप Internet की दुनिया में आसानी से safe browsing कर सकते हैं, साथ ही आप अपने data और information को भी प्रोटेक्ट कर पाते हैं।
WHAT IS VPN
इन्टरनेट में बहोत सी वेबसाइट ऐसी है जो की बहोत से कन्ट्रीज(Countries) में ब्लॉक है अब ऐसे में आप उन  ब्लॉक वेबसाइट को जो आपके देश में ब्लॉक है उन्हे एक्सेस करना चाहते है तो आप उन वेबसाइट को कैसे यूज़ कर सकते है तो ऐसे में आप vpn यूज़ कर सकते है vpn के इस्तेमाल से आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट आसानी से एक्सेस कर सकते है घर बैठे, तो इस पोस्ट में , में आपको वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) के बारे में बताऊंगा की कैसे आप  इसके प्रयोग से अपने आईपी एड्रेस (ip address) को बदल सकते है और किसी भी ब्लॉक साइट्स को आसानी से एक्सेस कर सकते है




How VPN Works in Hindi?

यहाँ दो मुख्य टेक्‍नोलॉजी है, जिनसे VPN कनेक्‍शन Create किया जा सकता है, जिससे डाटा पब्लिक नेटवर्क पर सुरक्षित और विश्वसनीय ढंग से ट्रांसमिट किया जाता है| यह है एन्क्रिप्शन और टनलिंग|
Encryption: सरल शब्दों में एन्क्रिप्शन, जैसा कि आप जानते हो डेटा को स्क्रैम्बल करना जिससे उसे सिर्फ प्राप्तकर्ता समझ सकता है कि आपने क्‍या भेजा है और यह दूसरों को बेकार और बेमतलब के शब्द लगते है|
Tunneling: दूसरी तरफ tunneling मतलब होता है, पब्लिक नेटवर्क पर एक ऐसा टनल क्रिएट करना जिसमें पूरे पैकट को अन्‍य पैकेट में पब्लिक नेटवर्क पर ट्रांसमिट किया जाता है| इसमें encapsulating प्रोटोकॉल इस तरह से चुना जाता है, कि डेटा पब्लिक नेटवर्क पर ट्रांसमिट होते समय अन्‍य कंप्‍यूटर या नेटवर्क डिवाइसेस इसे समझ न सकें|

VPN protocol

समय के साथ साथ कुछ protocols और security features भी बढ़ रहे हैं उनमे से कुछ protocol हैं-
  1. PPTP:-PPTP windows 95 के time से है, PPTP की ख़ास बात ये है कि वो प्रत्येक Major Operating System के साथ आसानी से Set हो जाता है, परन्तु अभी कुछ समय पहले ही PPTP की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाये गए थे, PPTP अभी भी strong है पर पूरी तरह secure नहीं है।
  2. L2TP/IPsec:-L2TP/IPsec PPTP की तुलना में ज्यादा secure है। सबसे अच्छी सुविधा देने के लिए L2TP/IPsec दो protocol को एकसाथ लागू करता है जिसमे L2TP tunnel create करता है और IPsec एक secure channel provide करता है।
  3. Open VPN:- open VPN एक SSL based VPN है जो बहुत famous हो रहा है, ये software freely available है, SSL एक mature encryption protocol है और Open VPN एक single UDP या TCP port पर चलाया जा सकता है जो इसे बहुत ही flexible बना देता है ।
  4. Secure Sockets Layer (SSL) और Transport Layer Security (TLS): SSL (Secure Sockets Layer) और TLS (Transport Layer Security) यह VPN कनेक्‍शन क्रिएट करते है, जहां वेब ब्राउज़र क्लाइंट के रूप में काम करता है और यजर्स को पूरे नेटवर्क के एक्‍सेस के बजाय विशिष्ट ऐप्‍लीकेशन का एक्‍सेस होता है| SSL और TLS प्रोटोकॉल का प्रयोग सबसे अधिक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों और सर्विस प्रोवाइडर द्वारा किया जाता है|
  5. Secure Shell (SSH): SSH को Secure Socket Shell के रूप में जाना जाता है, यह एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है, जिससे एडमिनिस्ट्रेटर सिक्युरली रिमोट कंप्‍यूटर एक्‍सेस कर सकते है| Secure Shell, इंटरनेट जैसे असुरक्षित नेटवर्क पर दो कंप्‍यूटरों के बिच स्ट्रांग ऑथेंटिकेशन और एन्क्रिप्टेड डाटा कम्युनिकेशन करवाता है|





Types of VPN in Hindi:

1) PPTP VPN:

यह सबसे  व्यापक रूप से Use VPN प्रोटोकॉल है। इसमें यूजर्स मौजूदा Internet कनेक्शन पर VPN पर पासवर्ड ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर, VPN नेटवर्क को कनेक्‍ट करते है| इसके लिए अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत नहीं होती और इसके फीचर्स अक्‍सर सस्‍ते Add-on Software के रूप में उपलब्ध होते हैं। PPTP का मतलब Point-to-Point Tunneling Protocol है| इसका डिसएडवांटेज यह है कि, यह एन्क्रिप्शन प्रदान नहीं करता और सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए है यह PPP (Point-to-Point Protocol) पर निर्भर रहता है| 

2) Site-to-Site VPN:

सिर्फ एक बात को छोड़कर Site-to-Site VPN लगभग PPTP जैसा ही होता है, इसमें कोई भी डेडिकेटेड लाइन Use नहीं होती| इसमें एक ही ऑर्गेनाइजेशन के अलग अलग Sites, जिसमें हर एक का अपना Network होता है, VPN बनाने के लिए एक साथ कनेक्ट होते है|
PPTP के विपरीत, रूटिंग, एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन दोनों एंड पर रूटर में बनाया जाता है, जो एक हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर पर आधारित हो सकता है|



3) IPsec:

यह एक भरोसेमंद प्रोटोकॉल है, जो रिमोट साइट से संट्रल साइट पर टनल सेटअप करता है| जैसा कि इसका नांम बाताता है, यह आईपी ट्रैफिक के लिए डिजाइन किया गया है| 

VPN का यूज़ 


VPN को ज्यादातर collages में Use किया जाता है क्योंकि में admins downloading stream को lock कर के रखता है ताकि students downloading न करे और इस  से students को problems होती है,तब वो VPN install  कर लेते हैं 

VPN आपके के लिए फायदेमंद भी है क्योंकि सर्वप्रथम security के लिए ही बनाया गया था अब security तो हर कोई उपयोग करना चाहेगा इसलिए यह धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज बहुत ज्यादा developed हो चुका है।और बहुत सारे लोग इसको Use करते हैं। जब भी आप VPN active करके करके इन्टरनेट चलाते हैं तो तो आपके द्वारा की गयी हर activity secure रखी जाती है।और कोई भी hacker आपके डाटा को न तो चुरा पायेगा और ना ही destroy कर पायेगा।

Best Free VPN Psiphon 3

dosto waise to market me bahut sare vpn (virtual private network) available hai, lekin main apko best aur free vpn ke bare me batane wala hu jo apke liye bahut kam ayga aur yah keval ek click me sabse fastest country se connected ho jayga aur accha kam karega. dosto aur iska sab device jaise windows, android & IOS sab ke liye hai.Psiphon 3




Chrome Browser me Kaise VPN Use Kare?

dosto agar ap Psiphon ka use nahi karna chahte hai aur agar ap windows chalate hai to main apko ek extention ke bare me bata raha hu jo chrome browser kr liye bana hai aur yah bhi free aur best vpn hai to ap iska bhi use kar sakte ho.
1. apko chrome browser me jana hai.
2.setting ke option me jana hai.
3.advance option me jana hai.
4.Add accessibility features ke option me jaye.
5.apka Extensions bar a jayga isme apko search karna hai vpn.
6. apke samne touch vpn a jayga. ab use add to crome kare. ye download ho jayga aur apke browser se connect ho jayga.
7.yah apke chrome browser ke side me iska logo a jayga apko iska use karne ke liye is touch karke connect karna hai.
8. ab ap iska use badi asani se kar sakte hai.

No comments:
Write comment

Add Your Comments, and Your Thought