01 May, 2018

Ethical Hacking क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में

By:   Last Updated: in: ,

Ethical hacking kya hai in hindi : App ne hacking ke bare me bahut kuch suna aur padha hoga. But agar aap ko ish ke bare me jayada knowledge nahi hai. To mai aap ko ish post me details me batane wala hu. Jaise Hacking Kya Hai? Ethical Hacking Kya Hai? Kya Hacking Illegal hai ya Legal? Hackers kitne types ke hote hai? Aase hi bahut sare sawaalo ka jabaab aap ko ish article me mil jayega. So ish post ko app acche se padhe. Taki aap ko hacking se related jankari mil jaye.
Ethical Hacking क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में


 हैकिंग कोई ऐसी चीज तो है नहीं जिसमे आप एक रात में ही trained हो जाये, इसलिए आपको चाहिए की कभी जल्दबाजी न करे. इसके लिए आपको knowledge, skills, creativity, dedication and time की जरुरत होगी. इसको सीखने के लिए आपको कुछ months या कुछ साल लग सकते है, जो की आपके ऊपर depend करता है, की आप कितने dedication के साथ and effort लगाकर काम कर रहे है. यदि आपको एक hacker बनना है तो इसके लिए अच्छे source, सीखने की इच्छा, and guidance की जरुरत होगी.




हैकिंग क्या है : 

Networking and computing मे हैकिंग का मतलब है technical effort करके बिना किसी की permission लिए हुए दूसरे network or computer को एक्सेस करना | Hacking किसी भी computer or network पर unauthorized intrusion को कहते है जिसमे हैकिंग करने वाले को हैकर कहा जाता है और वो बिना किसी permission के illegally दूर के computer or network को access करता है | यह हैकर एक बार system को access करने के बाद अपना goal पूरा करने के लिए system or network के security features को change कर देता है | Hacking करने वाला hacker अपने काम मे technically बहुत perfect होता है और उसको network or computer system के बारे मे depth knowledge होती है तभी वो किसी दूसरे के network मे अंदर जा सकता है |Hacking का मतलब होता है Computer system में से कमजोरी को ढूँढ निकालना और फिर उसी कमजोरी का फ़ायदा उठा कर उस Computer के मालिक को blackmail करना. Hacking एक इंसान Computer के जरिये करता है जिसको हम hacker कहते हैं और उसे Computer का और Computer knowledge का भरपूर ज्ञान होता है इसलिए वो दूसरों की Computers से data चुराने में माहिर होता है. Hacking का नाम सुनते ही पता चल जाता है की ये एक गलत काम है क्यंकि ये illegal होता है और ऐसा करने से एक व्यक्ति को सजा भी हो सकती है. लेकिन हर बार hacking करना गलत नहीं होता क्यूंकि सभी hackers एक जैसे नहीं होते, कुछ अच्छे hackers होते हैं और कुछ बुरे hackers होते हैं. अच्छे और बुरे hackers कौन होते हैं और वो क्या करते हैं चलिए आगे इसके बारे में जान लेते हैं.






Hackers कौन है ?

A Hacker or white hat Hacker,is also known as Ethical Hacker. यह एक computer security expert होते है, जो penetration testing और other testing methods को specialized करते है,and यह ensure करते है की company की information system secure है की नहीं.ये लोग companies में काम करते है and इन लोगो को sneakers के नाम से भी जाना जाता है.

Types of Hackers : 

Basically hackers तिन प्रकार के होते हैं, उनमे से दो hacker बुरे होते हैं जो बुरा काम कर लोगों को नुक्सान पहुचाते हैं और एक hacker अच्छा होता है जो इन दोनों बुरे hackers से हमे बचाता है. अच्छे hacker को White hat hacker कहते हैं, बुरे hacker को Black hat hacker कहते हैं और जो इन दोनों के बिच आता है मतलब जो अच्छा और बुरा दोनों काम करता है उसे Grey hat hacker केहते हैं.
  1. Black hat hacker : Black Hat Hacker apni personal purpose ko pura karne ke liye. Kisi bhi tarah ke rule ko nahi mante hai. Aur wo bina aap ki permission liye huwe. App ke computer me ghush jate hai. Aur aap ka personal data ya files ko chura lete hai. Jaise app ki imp file, corporate data, fund transactions details, credit card number etc. Jaisi chize jo hum apne computer me save kar ke rakhte hai. Wo chura lete hai aur phir wapas dene ke liye. Hum se paiso ki maag karte hai. Black hat hackers bahut hi bure hote hai. Aur inhe Cracker bhi kaha jata hai.
  2. White Hat Hackers: White hat hackers अच्छे लोगो के लिए count किया जाता है ऐवम ये वो hackers होते है जो की computer network की weakness को fix करने के लिए system मे access करते है, या फिर ये वो computer security experts होते है जो की *penetration testing ऐवम दूसरी methodologies मे specialize होते है ऐवम ensure करते है की company की information and systems secure हो | ये hacker black-hat hackers के बिलकुल opposite होते है and अपनी exprties and abilities को अच्छे, ethical, and legal purposes के लिए use करते है न की किसी बुरे, unethical, या क्रिमिनल purposes ke लिए | इनको Ethical Hacker भी कहते है | 
  3. Grey hat : Grey hat hacker वो होते हैं जिनका व्यक्तिगत रूप से कोई इरादा नहीं रहता है की वो दुसरो की Computer के data के साथ कुछ खिलवाड़ करें या उनके system को ख़राब करें और उनके बदले में उन्हें पैसे भी नहीं चाहिये होते हैं. लेकिन फिर भी बिना इजाजत के दूसरों की Computer को अपने skills का इस्तेमाल कर hack करने की कोशिश करते हैं. वो सिर्फ hacking कैसे करते हैं वो सिखने के लिए ऐसा करते हैं इसलिए उनका मकसद बुरा नहीं होता इसलिए वो Black hat hacker नहीं है और उन्होंने बिना permission के Computer को hack करने की कोशिश की इसलिए वो White hacker भी नहीं है, तो ऐसे hacker को हम Grey hat hacker कहते हैं.
  4. Script kiddies : ये वो hackers होते है जो की बहुत ज्यादा technical experts नहीं होते लेकिन ये दुसरो के बनाये tools का use करते हुए hacking करते है |
  5. Hacktivis : :ये hacker किसी religion or politically motivate हो कर हैकिंग करते है जिससे की कोई special message भेजा जा सके | जैसे की किसी political website को hack करके अपना special message वहां पर छोड़ देना |

ये legal है या illegal

Hacking के तिन प्रकार को तो आपने जान लिया और ये भी पता चल गया होगा की Ethical hacking करना legal है क्यूंकि ये hacker पूछ कर Computer को hack करता है और system के security को बेहतर बनाता है. Ethical hacker system को hack करने के लिए कुछ rules को follow करता है जो बहुत जरुरी होता है जैसे computer के owner से पहले इजाजत लेना होता है, Computer की privacy को protect करता है ताकि कोई और hack ना कर सके, Computer की कमजोरी को खोज कर सभी details उसके मालिक को report बनाकर देता है.

Asha karta hu aap ko mera yah post jarur pasand aaya hoga. Post ko social media par share karna na bhuliyega. Aur ish tarah ke interesting updates ke liye. Humare Newsletter ko jarur subscribe kar le. Aaj ke liye dosto bus itna hi.  Thank You.

3 comments:
Write comment
  1. Ethical hacking ke free courses aur coding k free coures k baare me daal

    ReplyDelete
    Replies
    1. Anonymous07 May, 2018

      Bhut accha idea hai

      Delete
  2. bhut acchi post likhi hai apne

    ReplyDelete

Add Your Comments, and Your Thought