16 April, 2018

RuPay, Debit और Visa Card क्या है और जानिए आपके लिए कौनसा है जरुरी

By:   Last Updated: in: , ,

India में कैशलेस Transaction पद्धति होने के बाद बैंक के प्लास्टिक कार्ड से पेमेंट भी इन Bank Cards से होने लगा है इसमें आपको जानना जरुरी है की इन बैंक कार्ड में RuPay Debit Card और  Visa Card क्या है और इनमे क्या फर्क होता है. पिछले लेख में हमने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर के बारे में समझाया था. दोस्तों अगर आपके पास ATM कार्ड और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो उसमे Visa कार्ड या Rupay डेबिट कार्ड का logo जरुर हो सकता है या कोई दूसरा logo भी हो सकता है. अगर अपने इस पर कभी गौर नही किया हो तो एक बार अपना कार्ड निकालिए और उसमे आप जरुर देखिये. और आप नीचे इस इमेज की सहायता से समझ सकते है




RuPay Debit Card और Visa Card क्या होते है:


सबसे पहेले हमे ये समझना चाहिए की ये Visa कार्ड और Rupay कार्ड क्या होते है एक बैंक के पास सभी प्रकार के कार्ड कैसे उपलब्ध होते है. दरअसल ये सभी कार्ड पर जो specific Logo प्रिंट होते है ये एक पेमेंट गेटवे होते है जिनके द्वारा Online Bank Transfer करने में बैंक को मदद मिलती है ये एक payment गेटवे सर्वर होता है भारत में खुद का पेमेंट गेटवे है

Rupay डेबिट कार्ड क्या है

Ru-Pay इसका मतलब है रूपए का भुगतान  भारत में जनधन योजना के अंतर्गत बहुत से खाते खोले गये है जिसके तहत सभी ग्राहक धारक हो ATM कार्ड के रुप में RuPay डेबिट कार्ड ही दिया गया है जिसमे भारत में सभी जगह ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने के लिए बनाया है जो की NPCI (National Payment Corporation of India) इस कार्ड की शुरुआत की थी. हाल ही में NPCI ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मोबाइल के लिए भीम एप्लीकेशन को Launch किया है
रूपए डेबिट कार्ड से आप भारत में कही भी Online Payment कर सकते है भारत में सभी प्रकार की UPI सर्विस का फायदा उठा सकते है ये पेमेंट गेटवे अपना पैसे ट्रांसफ़र करने के लिए कुछ चार्ज लेते है जो की RuPay डेबिट कार्ड में सभी दुसरे कार्ड की तुलना में आधे से भी कम होता है. अगर आपको स्वदेशी बैंक सम्बन्धी काम के लिए डेबिट कार्ड लेना है तो आपके लिए RuPay डेबिट कार्ड अच्छा है. भारत में सभी सरकारी बैंक रुपे डेबिट कार्ड देती है बिजली का बिल जमा करना , ऑनलाइन रिचार्ज करना , ऑनलाइन शौपिंग करना ये सब आप भारत में रूपए कार्ड की सहायता से कर सकते है
  1. Google Map Me Apna Address Free Me Kaise Jodte hai-Smart Trick










  • SBI Me Online Account Ke Liye Apply Kaise Kare-Jane Hindi Me
  • Apne Blog Ko Google Search Main Submit Kaise Karain~FULL INFORMATION

  • Visa Debit Card क्या होता है:

    जिस तरह से भारत में RuPay कार्ड (NPCI) द्वारा लांच किया है उसी तरह से अमेरिका में American multinational financial services corporation ने Visa Inc. को लांच किया जिसमे International पैसे ट्रांसफ़र के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाता है. रुपये कार्ड में आपको भारत के अंदर सभी प्रकार Online Transfer किये जा सकते है पर भारत के बहार पैसे भेजने के लिए आपको Visa कार्ड या दुसरे किसी कार्ड का सहारा लेना पड़ सकता है क्योंकी रूपए कार्ड सिर्फ स्वदेशी तकनीक पर काम करता है.

    Visa Card में भी कुछ स्पेशल Visa कार्ड आते है जिसमे Platinum Visa Card भी कहते है जैसा की आपने जाना Visa कार्ड इंटरनेशनल Finance के लिए काम करता है कुछ कार्ड ऐसे भी होते है जो कार्ड होल्डर व्यक्ति जिस देश में होता है वो वही की मुद्रा को ATM से निकाल सकता है जैसे की अगर आप कही भारत से बहार पैसे लेना चाहते है तो आपको वहां की मुद्रा मिल जाएगी बस आपके अकाउंट में पैसे होना जरुरी है. RuPay Card की मदद से आप विदेश में पैसा नही निकल सकते है
    बैंक Charge की बात की जाये तो Visa Card का चार्ज RuPay Card से ज्यादा है और प्लैटिनम Visa Card का चार्ज साधारण Visa कार्ड से ज्यादा होता है सुविधा के अनुसार बैंक चार्ज भी बढ़ सकता है. RuPay Debit Card का चार्ज भारत में सबसे कम लगता है जो की बैंक के नियम के हिसाब से हो सकता है. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में इनका चार्ज बैंक निर्धारित करती है.

    Rupay कार्ड और Visa कार्ड कोनसा है आपके लिए जरुरी:

    इन दोनों में अंतर को समझने के बाद आपको समझ आ गया होगा की आपको कौनसा कार्ड लेना चाहिए. फिर भी हम आपको बताना चाहेंगे की अगर आपका काम भारत में किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान करने का है तो आपको RuPay कार्ड को चुनना चाहिए क्यों की ये भारत में अच्छे से काम करता है और इसका बैंक चार्ज भी कम है
    अगर आपको किसी भी प्रकार का ट्रान्सफर भारत के बहार करना है या किसी ऑनलाइन इंटरनेशनल कंपनी को पेमेंट करना है तो आपको Visa कार्ड सेलेक्ट करना चाहिए जिसमे आपको इंटरनेशनल पेमेंट करने में आसानी रहेगी.
    कुछ भारत की ऑनलाइन वेबसाइट पर Rupay कार्ड काम नही करता है पर Visa कार्ड से आपका काम हो जायेगा.
    अब आप अपने हिसाब से कार्ड चुन सकते है
    दोस्तों बैंक तो एक होती है पर बैंक के कार्ड अपनी आवश्कता के अनुसार अलग अलग हो सकते है रूपए डेबिट कार्ड और वीसा कार्ड में अन्तर आप जान चुके है.
    Thank you all Readers And share this post And comment please

    No comments:
    Write comment

    Add Your Comments, and Your Thought