Hi Friends आज में इस Post के जरिये आपको बताने जा रहा हूँ कि Google Assistant क्या है, और इसे कैसे Use करे | और इसे Use करने से क्या Profite है | चलिए पहले ये जानते है की आर्टिफीसियल असिस्टेंट क्या होता है?
आर्टिफीसियल असिस्टेंट क्या होता है?
दोस्तों असिस्टेंट का सीधा सा मतलब ये होता है कि आपकी “सहायता करने वाला” या फिर सहायक। मोबाइल भी आपकी सहायता ही करता है, आपको अपने से जोड़ने का, गाने सुनाता है, वीडियो दिखता है और बहुत कुछ करता है मोबाइल आपके लिए, लेकिन मोबाइल के अंदर ये असिस्टेंट थोड़ा अलग काम करते हैं। वैसे तो ये भी आपकी हेल्प के लिए ही बनाये गए हैं लेकिन ये आपके स्मार्ट हेल्पर हैं। ये स्मार्ट असिस्टेंट बहुत सारे काम सिर्फ बोल कर ही कर देते हैं, जैसे कि अगर आपको कल आपकी 10 बजे से कहीं मीटिंग है तो आप उसे अपने मोबाइल में फीड करेंगे कहीं पर (जैसे नोट्स बना कर) वही काम आप बोल कर भी कर सकते हैं| ]
इससे आपका समय तो बचेगा ही और ये असिस्टेंट आपको 10 बजे से पहले ही बोलकर आपको बता देगा कि आपकी 10 बजे से मीटिंग है और आप तैयार हो जाइए। ये तो सिर्फ एक उदाहरण मात्र है, अगर आपको अपने मोबाइल से सेल्फी खींचनी है तो फिर आप बोलिये “hey google, lets take selfie” इतना बोलते ही आपके फ़ोन में फ्रंट कैमरा तुरंत खुल जायेगा और आप अपनी सेल्फी ले सकेंगे।
इससे आपका समय तो बचेगा ही और ये असिस्टेंट आपको 10 बजे से पहले ही बोलकर आपको बता देगा कि आपकी 10 बजे से मीटिंग है और आप तैयार हो जाइए। ये तो सिर्फ एक उदाहरण मात्र है, अगर आपको अपने मोबाइल से सेल्फी खींचनी है तो फिर आप बोलिये “hey google, lets take selfie” इतना बोलते ही आपके फ़ोन में फ्रंट कैमरा तुरंत खुल जायेगा और आप अपनी सेल्फी ले सकेंगे।
कितने आर्टिफीसियल असिस्टेंट है हमारे लिए
दोस्तों टेक्नोलॉजी की इस दुनिया मे हर रोज़ बहुत सारी खोज की जाती हैं, वैसे तो बहुत सारे असिस्टेंट उपलब्ध हैं इस्तेमाल के लिये, लेकिन उनमें से सबसे पॉपुलर हैं, एप्पल का सिरी, गूगल का गूगल असिस्टेंट “Google Assistant”, अमेज़न का एलेक्सा “Alexa”, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का कोर्टाना “Cortana” हैं, इसके अलावा बहुत सारे और भी असिस्टेंट मौजूद हैं जैसे कि, माईक्रॉफ्ट, सैमसंग का बिक्सबी, पैनासोनिक का अरबो असिस्टेंट “Arbo AI” और भी अनेकों थर्ड पार्टी और पेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले मोबाइल असिस्टेंट अवेलेबल हैं। Google Assistant
गूगल असिस्टेंट | Google Assistant
Google Assistant गूगल कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है। ये असिस्टेंट सभी एंड्राइड मोबाइल के लिए उपलब्ध है और इसका इम्प्रूवड वर्ज़न जोकि कहलाता है गूगल असिस्टेंट सिर्फ एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो और इसके ऊपर के वर्ज़न पर ही काम करते हैं। गूगल असिस्टेंट को अधिकांश लोग इसलिए ज़्यादा पसंद करते हैं क्योंकि गूगल के पास एक बहुत बड़ा डेटाबेस है उसके सर्च इंजन का और गूगल इसी का फायदा देता है अपने यूज़र्स को। गूगल पर आप किसी भी सवाल का जवाब पूछेंगे तो 100 में से 80 प्रतिशत आपको उसका सटीक जवाब मिलेगा।
जैसा कि आप जानते ही होंगे | Google पर कोई भी जानकारी को प्राप्त करने करने के लिए Type करके Search करना पढ़ता है | फिर चाहे वो Movie, Songs, Article, Photo, Audio Book, Dictionary, Location आदि हो | लेकिन अब Google Assistant से आपको कुछ भी Type करने की जरूरत नहीं है | क्योकि Google Assistant एक ऐसा Assistant App है जो Apple के hi series की तरह काम करता है | जिसे आप Voice Command देकर कोई भी Work करवा सकते है | फिर चाहे आपको Internet से कुछ भी Search करना हो | आप Search कर सकते है | पहले ये सिर्फ Pixel Phone में Available होता था | लेकिन अब ये Beta Tester, Android Mars Fellow, nougat आदि में Available हो गया है | Google Assistant बनाने के लिए सबसे पहले आपको Beta Tester Create करना होगा | यदि आपका एक बार Beta Tester बन गया तो आपको New Future Update सबसे पहले देखने को मिलते रहेंगे | और आप उन सभी Update को सबसे पहले Use कर सकते है | तो चलिए Google Assistant को अपने Android Phone में Veriefy कैसे करे |
Read More:-Android Mobile Se Free Calling Kaise Kare
Read More:-Kisi Bhi Android Games Ko Hack Kaise Kare in hindi
Read More:-Android Mobile Se Free Calling Kaise Kare
Read More:-Kisi Bhi Android Games Ko Hack Kaise Kare in hindi
Step 1. सबसे पहले आप अपने Phone की Setting में जाये | और अपने फ़ोन की Language Input को Change करके उसे हिंदी या English (United State) के रूप में Set करें | अब आप अपने Play Store में पहुंचकर Google App को Search करें | और उसे Install कर ले | अब आप उस App को Open करने से पहले नीचे की तरफ Scroll करें | वहाँ आपको Become a Beta Tester Option दिखेगा | उसके नीचे I’M IN के Button पर Click करें | इसके बाद एक नया Page Open होगा | जिसमे आप Join Beta Program के नीचे Join के Button पर Click करे | अब आपके सामने एक New Page Open होगा | जिसमे वो आपसे कह रहा है कि आपका Beta Signup in Progress | आपके इस Beta Program को Apply होने में कुछ Minute लग सकते है |
Step 2 . यदि आप चाहे तो ऊपर की तरफ Scroll करके वहाँ देख सकते है, वहा आपको Green Color की एक Highlight पट्टी दिखाई दे रही होगी | जिसमे लिखा होगा Beta Signup in Progress. Its Take a Few minutes. जब आपका Beta Tester Apply हो जायेगा, तब आप वहाँ पर लिखा देख सकते है- You’re a Beta Tester for this App. Awesome! इसका मतलब है कि अब आप इस App के लिए Beta परीक्षक हैं | और अब आप Beta Tester बन चुके है | क्योकि अब आपको Beta Tester में Add कर दिया गया है अब आप Update के Button पर Click करके इस App को Update करे | जब यह App Update होकर Install हो जाये तब आप Open के Button पर Click करें |
Step 2 . यदि आप चाहे तो ऊपर की तरफ Scroll करके वहाँ देख सकते है, वहा आपको Green Color की एक Highlight पट्टी दिखाई दे रही होगी | जिसमे लिखा होगा Beta Signup in Progress. Its Take a Few minutes. जब आपका Beta Tester Apply हो जायेगा, तब आप वहाँ पर लिखा देख सकते है- You’re a Beta Tester for this App. Awesome! इसका मतलब है कि अब आप इस App के लिए Beta परीक्षक हैं | और अब आप Beta Tester बन चुके है | क्योकि अब आपको Beta Tester में Add कर दिया गया है अब आप Update के Button पर Click करके इस App को Update करे | जब यह App Update होकर Install हो जाये तब आप Open के Button पर Click करें |
Step 3 .अब आपका Google App Open जायेगा | अब आप अपने Phone के Home Button को Long Press करें | अब आपके सामने एक New Page New! you just got the google Assistant Open होगा जिसमे वो आपसे कह रहा है कि आपको अभी एक New Google Assistant मिला है | अब आप Continue के बटन पर Click करे | इसके बाद एक एक New Page Hi,how can i help Open होगा | जिसमे आप Continue के Button पर Click करे | अब एक New Page Give your new Assistant Permission to help you Open होगा | जिसमे वो आपसे कह रहा है कि आपकी मदद करने के लिए अपनी नई सहायक अनुमति दें | अब आप नीचे की तरफ Scroll करे | और Yes I’M IN के Button पर Click करें |
Step 4 .इसके बाद एक New Page Tech the Assistant to Recognized your Voice Open होगा | जिसमे वह आपसे कह रहा है कि Google Assistant अब आपकी आवाज को पहचानेगा तो आप Get Started के Button पर Click करे | अब एक New Page Open होगा जिसमें आपको 2-3 बार OK Google बोलना होगा | और जब वह आपकी आवाज को पहचान लेगा तो वहाँ Check का निशान और Complete लिखा हुआ दिखाई देगा | अब आपका Google Assistant तैयार हो चुका है | अब आप अपनी Voice के दुवारा Google में कुछ भी Search कर सकते है | यहाँ तक की आप उससे अपने Phone के message को भी पढ़वा सकते है | या उससे किसी ऐसे व्यक्ति को Call करने को कह सकते हो जो आपके Phone के Contacts List में Add हो |
Note :- एक बात का आपको विशेष धयान देना होगा | क्योकि ये Beta Tester सिर्फ Developer के लिए होती है, यदि आप इसे Use करना चाहते है, तो कर सकते है | लेकिन इसके Use करने से हो सकता है , कि आपके Phone में कुछ Problem आ जाये | तो आप सोच समझ कर ही Beta Tester User बने |
Note :- एक बात का आपको विशेष धयान देना होगा | क्योकि ये Beta Tester सिर्फ Developer के लिए होती है, यदि आप इसे Use करना चाहते है, तो कर सकते है | लेकिन इसके Use करने से हो सकता है , कि आपके Phone में कुछ Problem आ जाये | तो आप सोच समझ कर ही Beta Tester User बने |
मैं hope कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा | और यदि पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ Share जरूर करे | और यदि आपको इस Post से Related कोई भी Question पूछना हो तो Comment box में Comment करके पूछ सकते हैं | और आपका हमारी इस Post पर आने के लिए धन्यवाद……
Read More:-Algorithm क्या है jane Hindi Me
Read More:-Whatapp Hakeing Se Kaise Bache 5 Tips
Read More:-Algorithm क्या है jane Hindi Me
Read More:-Whatapp Hakeing Se Kaise Bache 5 Tips
No comments:
Write commentAdd Your Comments, and Your Thought