hello दोस्तों अगर आप new blogger है और पैसे कमाना चाहते है और adsense अभी approved हुआ तो आप chitika से भी earn कर सकते है। Chitika adsense की तरह ही एक advertising website है जो हमे ads दिखाने के पैसे देती है। Adsense सबसे better website है पर अगर आपका adsense account approved नहीं हुआ है तो आप Chitika या BidVertiser के ads अपनी website या blog पर लगा कर income कर सकते हों। आज मैं आपको इस post में Chitika पर account बनाने चितिका से पैसे कमाने और blog पर Chitika के ads लगाने के बारे में विस्तार से बता रहा हूँ आप मुझे follow कर के Chitika से पैसे कमा सकते हों।
Chitika क्या है और Chitika काम कैसे करती हैं?
Chitika एक advertising website है जो हमे ads दिखाने के पैसे देती है ये pay per click का काम करती है चितिका बिल्कुल adsense की तरह ही है जब कोई अपनी website या business का promotion करना चाहता है तो वो chitika, adsense जैसी website को अपने business से related ads दिखाने के पैसे देती है और चितिका वो ads हमे अपनी website पर दिखाने का हमे commission देती है मतलब उसे ads के जो पैसे मिलते है उसका कुछ हिस्सा वो हमे दे देती है यह मैं आप को बताना चाहूँगा की सारी advertiser website में adsense सबसे ज्यादा पैसे देने वाली website हैं।
- ये भी पढ़े :- Blog Me Author Box Kaise Lagaye-Hindi
- ये भी पढ़े :- CSS Code Kya Hai In Hindi
Chitika पर Account कैसे बनाए?
Step 1
- यहाँ पर अपनी email id डाल दीजिए।
- Go button पर click कर दीजिए।
- Go button पर आपकी email id पर एक massage आयेगा।
- Massage में Complete My Application का option होगा उस पर click कर दीजिए।
Step 2
आपके Complete My Application पर click करते ही एक new popup window open होगी आपको उसमे सही जानकारी fill करनी है screenshot के नीचें tips है उन्हें follow कर सकते हों।- अपना first name type कर दीजिए।
- यहाँ पर अपना last name भर दीजिए।
- यहाँ पर अपना username डाल दीजिए जैसे मैंने डाला है।
- यहाँ आपको अपनी website blog का URL डालना होगा।
- यहाँ एक कोई भी 8 word का password लगा दीजिए जो आपको याद रह सके।
- password check करने के लिए password repeat कर लीजिए।
- आप जिस country के वो country select कीजिए।
- Forum complete fill करने के बाद submit पर click कर दीजिए।
- ये भी पढ़े :-HTML Kya Hai In Hindi?...
- ये भी पढ़े :- How To add Search Description in Every Post in blogger ~100% working trick
बहुत ही बढि़या और ज्ञानवर्धक पोस्ट जिन लोगों का एडसेंस एकाउंट किसी कारण वश बंद कर दिया गया है या फिर एप्रूव्ड नहीं हो पा रहा उनके लिए आपके द्धारा बताया गया प्लेटफार्म मील का पत्थर साबित होगा।
ReplyDeleteThank you jamshed ji
Delete