19 May, 2017

Blog Me Custom Google Search Engine Kaise Add Kare

By:   Last Updated: in: , ,

Hello bloggers क्या आप जानते है की आप अपनी website पर search box add कर के भी पैसे कमा सकते है जी हाँ adsense हमे search engine से भी पैसे कमाने की services देता है search engine code को blog में add करने के बाद जब कोई उस search box से कुछ भी search करता है तो search result में ads show होते है जब कोई इन ads पर click करेगा तो आपकी income होगी तो चलिये अब जानते है की google custom search engine blog में add कैसे करते है।
अगर आप AdSense user है और अपनी website पर AdSense के ads USE कर के income करते है तो आप search box add कर के भी paise कमा सकते है।
Blog Me Custom Google Search Engine Kaise Add Kare

Blog में Google Custom Search Engine add करने के क्या Benefit हैं?

  1. आपके visitors को अपने पसंद के topic तक जाने में आसानी होगी।
  2. जब कोई google search engine में search करेगा तो आपकी earning भी होगी।
  3. आप अपनी website पर search engine add कर के पैसे कमा सकते हों।
  4. Search result में जो ads show होते है उन पर कोई visit करता है तो आपकी income होती है।

Google Custom Search Engine कैसे बनाये?

google AdSense का search engine बनाने के लिए आप ये step follow करे अगर किसी भी तरह की problem आ रही है तो आप मुझे comment में बता सकते है
Step 1
  1. सबसे पहले आप Google Search Engine की website पर जाये और sign इन करें।और New Search engine पर click करें। 
  2. अपनी website का URL लिखें।
  3. अगर आप चाहे तो यहाँ पर अपने दुसरे blog;s का URL भी add कर सकते है।
  4. अपनी language select करे
  5. अपने search engine को कोई भी एक name दीजिए
  6.  अब Create पर click करे
Blog Me Custom Google Search Engine Kaise Add Kare


Step 2
अब एक new windows open होगी उस window में Control Panel पर click कीजिए। control panel
Step 3

Control Panel पर click करते ही एक new window open होगी उस window में

  1.   Look and feel पर click कीजिए।
  2.  search engine के लिए कोई एक themes select कर लीजिए।
  3.  अब Save and Get code पर click कीजिए।
chose search engin style

Step 4
इस code को Ctrl+c key button दबा कर copy कर लिजिए।
copy code search engine


Custom Search Engine Blog में कैसे add करें?

  1. first www.blogger.com पर जा कर log in कीजिए।
  2. Blog के dashboard में जाये और layout पर click कीजिए।
  3. अब जहा भी आपको search box दिखाना है वहा add widget पर click कीजिए।
add html/java

4. add/ javascreep पर click कर के ये code paste कीजिए।



अब आपके blog पर google search engine add हो चूका है चाहे तो इसे आप customize भी कर सकते हो। अगर आपको google search engine search के बारे में कुछ पूछना हो तो comment कर सकते हो।
I hope आपको Google Custom Search Engine Blog में कैसे Add करें post पसंद आया होगा अगर आया है तो इसे social media पर share जरुर करना।
THANK YOU ALL READERS 

2 comments:
Write comment
  1. ब्लाीग में कस्टम सर्च इंजन कैसे जोड़ा यह आपने बखूबी हम सबको बताया। वैसे इसे ब्लाग में जोड़ना भी बहुत जरूरी होता है। इस पोस्ट से लोग आसानी से इसे सेट करना सीख जाएंगें।

    ReplyDelete

Add Your Comments, and Your Thought