22 May, 2017

Blog Ke Liye Sitemap Kaise Create Kare In Hindi

By:   Last Updated: in: ,

हेलो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए SEARCH ENGINE OPTIMIZE के लिए कारगर साबित होगी। Google sitemap website के लिए बहुत important है क्युकी sitemap google search engine को हमारे blog या website के बारे में बताता है इसमें आप अधिकतम 500 page add कर सकते है। Google ने इसलिए बनाया है ये लोगो की website के pages को पढ़ कर google search engine से जोड़ सके और google उन pages को आपकी website के users को दिखा सके। आज इस post में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की अपनी website blog के लिए google sitemap कैसे बनाते है।

HOW TO CREATE SITEMAP

Google Sitemap क्या है और ये क्यू जरुरी हैं?

Google sitemap एक file की तरह है जिसमे आप अपने blog या website के 500 pages को add कर सकते है इसका काम website के pages को google सहित सभी search engine website तक ले जाना होता है अगर आप चाहते है की आपकी site भी google search engine में दिखे तो google sitemap आपकी help कर सकता है।


blog के लिए Sitemap कैसे बनाये?

1. Go to Create your Google Sitemap
अब आपके सामने एक new popup window open होगी।

CREATE SITEMAP
  1. अपने ब्लॉग का url डाले।
  2. Always select करें।
  3. इसे ऐसे ही छोड़ दे यानी Use server’s response पर ही select रहने दे।
  4. Automatic calculate पर select करे।
  5. सबकुछ सही select करने के बाद Start button पर click करे।
अब एक new window open होगी जिसमे आपके blog का sitemap url कुछ इस तरह होगा।
https://www.yourwebsiteurl.com/sitemap.xml

SITEMAP CREATE RESULLT


अब आप इसे google search Consile और Bing webmaster में add कर सकते है। google search engine के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये पोस्ट पढ़िए



अगर आपको internet के बारे में और भी जानकारी चाहिये तो इस ब्लॉग  की और भी पोस्ट पढ़िए और फिर भी आपको अपने सवाल का जवाब नहीं मिले तो comment में मुझे बता सकते हो।


साथ ही अगर आपको अपनी website blog के लिए sitemap कैसे बनाए post अच्छी लगे तो इसे अपने friends के साथ social media पर share जरुर करना ताकि आपके दोस्त भी अपनी website के लिए sitemap बना सके।
THANK YOU ALL READERS &PLEASE SHARE THIS POST

No comments:
Write comment

Add Your Comments, and Your Thought