हर blogger सोचता है की मैं ऐसा क्या करू जिससे मेरे blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic आये। अपनी website blog बनाने के बाद visitors कितने जरुरी है ये बात तो आप जानते ही होंगे क्युकी हमारी website पर जितने ज्यादा users आयेंगे उतनी ज्यादा हमारी income होगी। हमे ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा। आज इस post में हम जानेगे की blog की traffic कैसे बढाए। Blog ki traffic kaise badhaye in hindi.
Read More;How To add Search Description in Every Post in blogger ~100% working trick
अगर आपने अपना blog नहीं बनाया है तो पहले आप यह Website (Blog) कैसे बनाते हैं post पढ़कर अपना blog बना लीजिए।
Read More;
Blog के home page पर search box जरुर लगाये जिस से कोई अपनी जानकारी आपके blog में search कर सके।
Read More;BHIM App Kya hai -Download aur Upyog Kaise Kare ! Full Guide In Hindi
Read More;Apply PAN CARD through Aadhaar Card Online
अपने users के हर सवाल का जवाब जल्दी से देने का प्रयास करे क्युकी आप जितनी जल्द किसी की problem solve करेंगे तो हो सकता है वो वापिस फिर से आपसे help के लिए आपकी website पर आये।
Read More;Online PAN Card Ke Liye Apply Kaise Karte Hai
Read More;Website (Blog) को Top Rank पर कैसे लाये ।
Blog में social media contact जरुर add करे ताकि लोग आपसे उन पर भी सम्पर्क कर सके।
Continue post करे ऐसा ना करे की कई कई दिन तक आप post ही ना करो और करो तो एक दिन में ही बहुत सारी post कर डालो।
अगर आप website या blog से पैसे कमाना नहीं चाहते है तो कोई बात नहीं आप YouTube से भी earning कर सकते हो उसके लिए हमारी ये YouTube से पैसे कैसे कमाए post पढ़िए।
Read More;Top 10 Hindi Technology Blogger & WEBSITE
Read More;New Blog Writing में होनी चाहिए जरुरी ये सभी चीजे
आपको ये post कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो इस post को share जरुर करना और अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो comment के throw पुछ सकते हो।
Thank you All Readers
Read More;How To add Search Description in Every Post in blogger ~100% working trick
How To Increase Blog Traffic |
अगर आपने अपना blog नहीं बनाया है तो पहले आप यह Website (Blog) कैसे बनाते हैं post पढ़कर अपना blog बना लीजिए।
Read More;
Blog की Traffic कैसे बढाए Tips & Tricks?
1. Blog Title
अपने blog का name ऐसा होना चाहिए की users इसे देखते ही समझ जाए की इस blog में क्या है। मैं यहाँ आपको कुछ tips दे रहा हूँ उन्हें follow कीजिए।- Blog title ऐसा हो जिसे पढ़कर हर users समझा जाये की इस blog में क्या हैं।
- Search engine में आपके blog का name type कर कोई search करे तो उसे आपका blog ही सबसे ऊपर मिले। इसके लिए आपके blog का name किसी और दुसरे blog से मिलता झूलता नहीं होना चाहिए।
- आपके blog का name याद रखने में आसान simple होना चाहिए और ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।
2. Best Design (Template)
आपके blog का design जितना अच्छा और आकर्षक होगा उतने ही ज्यादा visitors उसे पसंद करेंगे। इसलिए आप अपने blog का design जितना हो सके अच्छा और simple template use कीजिए।- Blog का title और description blog themes से match होनी चाहिए।
- Blog के home page पर popular post, random post and posts का मेन page simple और हर किसी को पसंद आने वाला हो।
- आपके blog की template में जादा से जादा 3 – 4 color ही होने चाहिए।
- अपने blog के लिए एक logo जरुर चुने
3. Use Domain
अगर आप चाहते है की आपके users वापिस आपकी website पर आये तो आपको अपने blog में कोई अच्छा सा domain use करना चाहिए| Domain ऐसा हो जो आपकी website से मिलता हो।
4. Add link in post
Blog ही हर post में अपनी दूसरी post का link add करे ताकि आपके users आपकी दूसरी posts भी आसानी से पढ़ सके।
5. Search Box
Blog के home page पर search box जरुर लगाये जिस से कोई अपनी जानकारी आपके blog में search कर सके।Read More;BHIM App Kya hai -Download aur Upyog Kaise Kare ! Full Guide In Hindi
Read More;Apply PAN CARD through Aadhaar Card Online
6. Focus on Target Audience
इस बात का ध्यान रखे की आपके users को आपकी website की सबसे ज्यादा कौनसी post पसंद आ रही है so उसी के हिसाब से आप अगली post share करें। कई blogger इस पर बिलकुल ध्यान नहीं देते है और अपने blog पर हर रोज अलग अलग type की जानकारी share करते है तो होता ये है की उनके blog पर users को अपनी पसंद की जानकारी नहीं मिलती और इसी वजह से users उनके blog को open नहीं करते है।7. Post Matching Image
हमेशा अपनी हर post में post से मिलती झूलती हुयी एक image जरू add करे जो आपके users को पसंद आ सके। Extra और बिना जरुरी photo blog post में ना ही लगाये तो बेहतर रहेगा।8. Focus Your Wrighting
अपनी post में लिखने की स्टाइल पर भी ध्यान दे कही कोई mistakes तो नहीं है अगर है तो उसे ठीक कीजिए। आप जिस language में blogging करते हो वो बिलकुल simple होनी चाहिए जो सभी users को समझ आ सके।
9. Fast Answer all Comments
अपने users के हर सवाल का जवाब जल्दी से देने का प्रयास करे क्युकी आप जितनी जल्द किसी की problem solve करेंगे तो हो सकता है वो वापिस फिर से आपसे help के लिए आपकी website पर आये।Read More;Online PAN Card Ke Liye Apply Kaise Karte Hai
10. Add Contect Every Post
Blog की हर post में location चुने ताकि आपके visitors को पता रहे की इस website को कौन चला रहा है इस से उन्हें आपको और आपकी website को याद रखने में आसानी होगी।Read More;Website (Blog) को Top Rank पर कैसे लाये ।
11. Link Your Profile
Blog में अपनी पुरी जानकारी के लिए अपनी Facebook id या google+ id का link add करें।12. About us
Blog की हर post में about us ka option enable करे और उसमे अपने बारे में blog से सम्बंधित जानकारी लिखे।
13. Social Media
Blog में social media contact जरुर add करे ताकि लोग आपसे उन पर भी सम्पर्क कर सके।- 1. Facebook
- google+
- YouTube
- linked in
- Buffer
14. Post Right Time
अगर आप चाहते हो की आपकी site पर जादा से जादा users आये तो आप अपने post करने का एक समय तय कर ले ताकि आपके users को पता रहे की कब new post करते हो ताकि आपके visitors उसी समय आपकी website को open करे।
15. Post Continue
Continue post करे ऐसा ना करे की कई कई दिन तक आप post ही ना करो और करो तो एक दिन में ही बहुत सारी post कर डालो।Read More;Top 10 Hindi Technology Blogger & WEBSITE
Read More;New Blog Writing में होनी चाहिए जरुरी ये सभी चीजे
आपको ये post कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो इस post को share जरुर करना और अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो comment के throw पुछ सकते हो।
Thank you All Readers
Can u help me bro .https://www.technicalcube.in/ this is my blog mere blog par visitors increase nahi ho rahe hai any suggestions bro.blog ko dakhkar batae ki koi agar kami ho to..and your article s very nice keep up the good work bro..
ReplyDelete